हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर दो दिवसीय खेल महोत्सव एवं ग्रीष्मकालीन शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। पहले दिन जिलेभर से आई टीमों के बीच क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल मुकाबले खेले गए।
फुटबॉल प्रतियोगिता में छह टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच सरदार भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर टीम के बीच खेला गया, जिसमें भगत सिंह टीम ने अंबेडकर टीम को 4-2 से हराया। दूसरा मैच ताज स्पोर्ट्स हरदा और मॉर्निंग एफसी के बीच हुआ, जिसमें ताज स्पोर्ट्स ने 5-3 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला अगले दिन आयोजित होगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता में हरदा, टिमरनी, खिरकिया और हंडिया की टीमें शामिल हुईं। पहले मुकाबले में हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 60 रन बनाए। खिरकिया टीम 58 रन ही बना सकी, जिससे हरदा ने 2 रन से जीत दर्ज की। अगला मैच हंडिया और टिमरनी के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर आरएसएस के विभाग सेवा प्रमुख श्याम शर्मा, संतोष पटेल, ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष कमल सोनी और प्रवीण तंवर उपस्थित रहे। एबीवीपी से जिला संगठन मंत्री आशीष शर्मा, विभाग छात्रा प्रमुख लिशिका काले, अभिषेक राजपूत, दानिश बिलोरे, निकुंज शर्मा, प्रधुम्न और संजय की विशेष भूमिका रही।

कोच और समन्वयक के रूप में मेहमूद कुरैशी, रानी खान, फुटबॉल कोच इमरान खान, हॉकी कोच संदीप सौदे, वॉलीबॉल कोच अनंत यादव व कारण यादव तथा क्रिकेट कोच रमेश बिश्नोई की उपस्थिति में खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।
इस आयोजन ने युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश मजबूत किया।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)