गरियाबंद पुलिस ने कार चोरी के मामले में नाबालिग आरोपी को पकड़ा, चोरी की गई कार बरामद

निखिल वखारिया


सम्पूर्ण कार्यवाही – थाना राजिम व स्पेशल टीम की सक्रियता से सफलता

गरियाबंद, 13 अप्रैल 2025 – गरियाबंद जिले में वाहन चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए राजिम थाना पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी की गई कार भी बरामद कर ली गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है।

प्रार्थी डोमेन्द्र देवांगन, निवासी सुरसाबांधा, ने थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 12 अप्रैल 2025 को अपने परिवार के साथ दुर्ग गया था। रात्रि लगभग 1 बजे वापस लौटकर उसने अपनी कार आई10 (CG 10 Y 3730) को घर के सामने खड़ा किया और चाबी खिड़की के पास रखकर सो गया।

अगली सुबह 06:00 बजे, उसकी पत्नी ने जब कार के बारे में पूछा, तब बाहर जाकर देखा तो कार गायब थी। इस संबंध में प्रार्थी ने तत्काल थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की तत्परता और सफलता:

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक विधि से संघर्षरत बालक चोरी की गई कार के साथ घूम रहा है।

सूचना मिलते ही राजिम थाना एवं स्पेशल टीम की संयुक्त टीम सक्रिय हुई और संदिग्ध बालक को पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने कार चोरी की बात स्वीकार कर ली।

आरोपी को विधिसम्मत बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

बरामद सामग्री:

  • चोरी की गई वाहन: हुंडई आई10, रजिस्ट्रेशन नंबर CG 10 Y 3730
  • अनुमानित कीमत: ₹5,00,000

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *