ग्राम रन्हाई कला में ‘गांव चलो अभियान’ के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया प्रवास, ग्रामीणों को योजनाओं से कराया अवगत

हरदा से गोपाल शुक्ला

श्रीराम मंदिर में चला स्वच्छता अभियान, चौपाल में ग्रामीणों से लिए सुझाव

गांव चलो अभियान’ के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने आज हरदा जिले के ग्राम रन्हाई कला में प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने बूथ समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, गांव में जन जागरूकता रैली निकाली और श्रीराम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया।

कार्यक्रम की शुरुआत बूथ समिति के साथ रणनीतिक बैठक से हुई, जहां संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई। इसके बाद गांव में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। रैली के पश्चात श्रीराम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिससे स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया।

जिला अध्यक्ष वर्मा ने ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया और फिर ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने नागरिक शिष्टाचार, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी अपनाने जैसे विषयों पर भी विस्तार से संवाद किया। ग्रामीणों से गांव के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि हर नागरिक की भागीदारी से ही गांव आगे बढ़ सकता है।

इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष राहुल सांवरिया, मोहन छलोत्रे, जनपद सदस्य अनिल पटबारे, मंडल उपाध्यक्ष रामदीन गौर, युवा मोर्चा जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह तोमर, संतोष कानवे, रामदीन पटेल, दत्तात्रेय पटेल, अमन टाले, मुरली छापरे, उदित गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

One thought on “ग्राम रन्हाई कला में ‘गांव चलो अभियान’ के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया प्रवास, ग्रामीणों को योजनाओं से कराया अवगत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *