हरदा से गोपाल शुक्ला
कक्षा निरीक्षण, विद्यार्थियों को नेतृत्व के लिए किया प्रेरित, पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हरदा, 13 अप्रैल 2025।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड ने रविवार को हरदा जिले का दौरा करते हुए स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत चल रहे सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. लाड ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि “जन अभियान परिषद एक विचारधारा है, जो जनभागीदारी को केंद्र में रखकर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्यरत है। यह पाठ्यक्रम युवाओं को समाज के प्रति उत्तरदायी नेतृत्व के लिए तैयार करने का माध्यम बन चुका है।”
इस मौके पर जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने कार्यपालिका निदेशक को पाठ्यक्रम की वर्तमान गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले सत्र की तैयारी जोरों पर है, और निरंतर विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं विकासखंड समन्वयक श्री राकेश वर्मा ने हरदा ब्लॉक का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अब तक की प्रगति का विवरण साझा किया।
निरीक्षण के पश्चात डॉ. लाड ने कॉलेज परिसर स्थित उद्यान में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “प्रकृति से जुड़ाव रखना ही असली नेतृत्व का संकेत है। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए।”
इसके उपरांत डॉ. लाड ने कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में जिले की सभी नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी के संरक्षण को लेकर गहन चर्चा की और सुझाव दिया कि नदी किनारे तथा आसपास की पहाड़ियों पर आम, पीपल, बरगद और नीम जैसे छायादार व जीवनदायी पौधों का रोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि “इस पहल से न केवल पर्यावरण सहेजा जा सकेगा, बल्कि भविष्य में नर्मदा के कटाव की समस्या से भी राहत मिलेगी।”
डॉ. लाड का यह दौरा जन अभियान परिषद की सोच और दूरदर्शिता को दर्शाता है — जिसमें सामाजिक जागरूकता, युवाओं का सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण एक साथ समाहित हैं।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)