निखिल वखारिया ।
1.45 लाख से अधिक शिकायतों पर तय समय-सीमा में हो समाधान, कलेक्टर ने कहा—लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
गरियाबंद, 13 अप्रैल 2025/
सुशासन तिहार 2025 के तहत प्राप्त जनशिकायतों के प्रभावी समाधान को लेकर गरियाबंद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने शिकायतों की प्रविष्टि और निराकरण में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए फिंगेश्वर नगर पंचायत के सीएमओ श्री चंदन मानकर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तीन एसडीएम, दो जनपद सीईओ, पांच नगरीय निकाय सीएमओ और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 15 से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि और त्वरित निराकरण प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
1.45 लाख से अधिक आवेदन, 20 दिन में हो समाधान
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आयोजित सुशासन तिहार के पहले चरण (8-11 अप्रैल) के दौरान जिले में कुल 1,45,984 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों का समाधान 20 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आवेदन की गंभीरता से जांच कर संबंधित विभागों को भेजा जाए तथा पावती प्राप्त कर ट्रैकिंग सुनिश्चित की जाए।
अनुपस्थित अफसरों पर गिरी गाज
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान फिंगेश्वर CMO श्री चंदन मानकर न केवल अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए, बल्कि बिना अनुमति समीक्षा बैठक से भी गायब रहे। इस पर उन्हें गैर-जिम्मेदार मानते हुए निलंबन हेतु उच्च कार्यालय को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारी इस प्रकार हैं:
- एसडीएम: श्री विशाल महाराणा (राजिम), श्री पंकज डाहिरे (मैनपुर), श्री तुलसीदास मरकाम (देवभोग)
- सीईओ: सुश्री श्वेता शर्मा (मैनपुर), श्री रवि सोनवानी (देवभोग)
- सीएमओ: श्री मनीष गायकवाड़ (राजिम), श्री श्यामलाल वर्मा (कोपरा), श्री लालसिंह मरकाम (छुरा), श्री संतोष स्वर्णकार (देवभोग)
- अन्य अधिकारी: श्री अशोक पांडेय (महिला एवं बाल विकास), श्री ए.के. सारस्वत (शिक्षा), श्री चंदन रॉय (कृषि), श्री एस.के. बर्मन (जल संसाधन), विद्युत, उद्यानिकी, रेशम, खनिज, रोजगार, खादी ग्रामोद्योग, क्रेडा, बैंक एवं शिक्षा मिशन के प्रभारी अधिकारी
हर आवेदन पर निगरानी, जवाबदेही तय
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आवेदनों की प्रविष्टि, मॉनिटरिंग और समाधान की प्रक्रिया पर नियमित निगरानी रखें और जिम्मेदार अधिकारियों की स्पष्ट जवाबदेही तय करें।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत, श्री प्रकाश राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)