कसडोल विधायक संदीप साहू ने किया दो कार्यक्रमों में सहभाग — खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल, कर्मा माता जयंती में दी सामाजिक एकता की सीख

संवाददाता: धनकुमार कौशिक

बलौदा बाजार (डोंगरा), 10 अप्रैल 2025:
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के बहुचर्चित और लोकप्रिय विधायक संदीप साहू ने गुरुवार को लवन ब्लॉक के ग्राम पंचायत तूरमा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता और नगर पंचायत पलारी में मां कर्मा माता जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

Rotating Banner

खेल प्रतियोगिता में जोश और प्रेरणा:
तूरमा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक संदीप साहू ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ खेल भावना और प्रतिस्पर्धा में निष्पक्षता का संदेश दिया। उन्होंने “खेल खिलाड़ी जिंदाबाद” के नारों के साथ खेल का शुभारंभ किया और कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि युवा वर्ग को अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच की दिशा में अग्रसर करते हैं।

मां कर्मा माता जयंती पर सामाजिक समरसता का संदेश:
इसके पश्चात पलारी नगर पंचायत में आयोजित मां कर्मा माता जयंती एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। मां कर्मा माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में विधायक साहू ने मां कर्मा माता को नारी शक्ति और सामाजिक समरसता की प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “मां कर्मा केवल धार्मिक आस्था का केन्द्र नहीं हैं, बल्कि उनके विचार और कार्य आज भी समाज को संगठित करने का मार्ग दिखाते हैं।” उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज और संस्कृति को जोड़ने वाली मजबूत कड़ी बताया।

Rotating Banner

समाजसेवियों का हुआ सम्मान:
विधायक साहू ने कार्यक्रम में साहू समाज के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाजसेवियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अंजलि विमल साहू, श्री रोहित साहू, जनपद सदस्य श्रीमति ऊषा साहू, प्रेमलाल साहू, प्रवीण टंडन सहित तूरमा ग्राम पंचायत एवं पलारी नगर पंचायत के अनेक पदाधिकारी एवं ग्रामीण शामिल हुए।

विधायक साहू की सक्रियता और समाजसेवा के प्रति समर्पण ने क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश दिया, जो युवाओं और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना।

Rotating Banner

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *