हरदा में दो दिवसीय जिला स्तरीय पुस्तक मेला प्रारंभ — कीर्ति कार्ड धारक बालिकाओं को मिल रही विशेष छूट

हरदा, 7 अप्रैल 2025 | संवाददाता: गोपाल शुक्ला
शासकीय कन्या सी.एम. राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरदा में सोमवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय पुस्तक मेला का शुभारंभ हुआ। इस मेले का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को पाठ्यपुस्तकों और शैक्षणिक सामग्री की रियायती दरों पर सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

मेले का उद्घाटन जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) श्री बलवंत पटेल द्वारा जिले के पुस्तक विक्रेताओं एवं अशासकीय विद्यालय संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री पटेल ने कहा कि यह मेला छात्रों के शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि पाठ्य पुस्तकों पर 5% छूट, स्टेशनरी सामग्री पर 20 से 30% तक छूट दी जा रही है।

रेवा शक्ति अभियान के तहत विशेष सुविधा
डीपीसी श्री पटेल ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के नवाचार ‘रेवा शक्ति अभियान’ के अंतर्गत कीर्ति कार्ड धारक बालिकाओं को पुस्तक क्रय करते समय विशेष अतिरिक्त छूट प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं, जिन बालिकाओं के कीर्ति कार्ड अभी नहीं बने हैं, उनके कार्ड महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मौके पर ही बनाए जा रहे हैं।

पालकों और विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में पालकों और छात्रों की उपस्थिति रही। सोमवार को कई पालकों ने अपने बच्चों के लिए रियायती दरों पर पाठ्यपुस्तकें और स्टेशनरी सामग्री खरीदी। स्थानीय पुस्तक विक्रेताओं ने भी मेले में उत्साहपूर्वक भाग लिया है और विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई है।

आज भी रहेगा पुस्तक मेला जारी
यह दो दिवसीय मेला मंगलवार, 8 अप्रैल को भी आयोजित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने पालकों और छात्रों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

(बिहान न्यूज24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *