
गरियाबंद:- नया सवेरा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना छेत्र गाँजा, शराब ,जुआ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनाक 04.02.2025 गरियाबंद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना मिला की एक महिला ग्राम कुचेना मे शारदा नेताम के घर मे आंगन मे अवैध रूप से धन अर्जित करने के उद्देश्य से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखी है जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व हमराह स्टाफ के साथ रेड की कार्यवाही करते हुए महिला आरोपी को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शारदा नेताम पति स्व.चरण सिंह नेताम उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम कुचेना जिला गरियाबंद का रहने वाली बताई ।घटना स्थल पर 01. एक 15 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन में देशी कच्ची शराब मात्रा 15 लीटर भरी हुई किमती-3000 रूपये बरामद कर जप्त किया। आरोपी का उक्त कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपी को विधिवध गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना गरियाबंद टीम की विशेष भूमिका रही