निखिल वखारिया।
रायपुर, 6 अप्रैल 2025 – सर्राफा बाजार से आम ग्राहकों और निवेशकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बीते सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोना अब ₹92,000 के स्तर पर पहुंच गया है, जो इसके हालिया रिकॉर्ड स्तर ₹94,000 प्रति 10 ग्राम से ₹2,000 कम है। वहीं, चांदी भी ₹9,500 सस्ती होकर ₹92,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी और डॉलर की मजबूती जैसे वैश्विक कारणों से कीमती धातुओं के दाम में यह गिरावट आई है। रायपुर समेत देशभर के सर्राफा बाजारों में इसका असर देखा जा रहा है।
शादी-ब्याह के मौसम में खरीदारों की भीड़
अप्रैल-मई का महीना शादी-विवाह के लिहाज से बेहद अहम होता है, ऐसे में यह गिरावट ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। स्थानीय ज्वैलर्स का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में ग्राहक तेजी से आभूषणों की खरीदारी के लिए दुकानों का रुख कर रहे हैं।
22 कैरेट सोने की कीमत ₹85,650 प्रति 10 ग्राम तक आ गई है, जबकि पिछले सप्ताह यह ₹86,600 थी। चांदी की बात करें तो यह भी ₹1,02,000 प्रति किलो से गिरकर ₹92,500 पर आ गई है।
बाजार में बढ़ी हलचल, खरीदारी का अच्छा वक्त
जानकारों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी हो सकती है और शादी के सीजन के चलते कीमतें फिर से चढ़ सकती हैं। इसलिए इस समय निवेश या आभूषणों की खरीदारी करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
विशेषज्ञ यह भी सलाह दे रहे हैं कि जो लोग सोने-चांदी में निवेश की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय काफी उपयुक्त है, क्योंकि कीमतें स्थिर या फिर और नीचे जाने की संभावना कम है।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)