हेमसागर साहू
पिथौरा (महासमुन्द)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कार्रवाई के दौरान अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से कुल 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3,30,000 रुपये बताई जा रही है, जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में सतर्कता बरतने और सोर्स प्वाइंट से लेकर डेस्टिनेशन प्वाइंट तक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में दिनांक 4 अप्रैल 2025 को थाना सिंघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक विशेष सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति ग्राम मुरमुरी चौक, एनएच-53 रोड पर एक बैग और एक सूटकेस में गांजा रखकर बस का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम क्रमशः
(1) अंशुल अमरोही पिता अनिल अमरोही उम्र 20 वर्ष
(2) नितीन बेसकर पिता राजेश बेसकर उम्र 24 वर्ष
- दोनों निवासी वार्ड नंबर 22, ईटारसी, थाना ईटारसी, जिला नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश) बताया।
तलाशी के दौरान पीले रंग के ‘सफल गुटखा’ बैग से 5 पैकेट और बहुरंगी सूटकेस से 6 पैकेट गांजा बरामद हुआ। कुल 11 पैकेटों का वजन करने पर 22 किलोग्राम गांजा पाया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लाकर मध्यप्रदेश में बिक्री के उद्देश्य से ले जा रहे थे। भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी के चलते दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
यह संपूर्ण कार्यवाही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं महासमुन्द पुलिस की सक्रियता और समन्वय से सफल हुई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)