हरदा में वन स्टॉप सेंटर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए दी गई महत्वपूर्ण जानकारी


हरदा से गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट

हरदा जिले में दिनांक 05 अप्रैल 2025 को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना था।

इस अवसर पर संस्थान की प्रशासक श्रीमती सुचिता इक्का, निदेशक श्री दिनेश कुमार शाक्य, और केसवर्कर सुश्री ऋतु राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजन को वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। सेंटर द्वारा महिलाओं और बच्चों को दी जाने वाली आश्रय सहायता, परामर्श सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सा सहायता तथा पुलिस सहायता जैसी सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक किया गया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोग इन सेवाओं का सही उपयोग कर सकें।

कार्यक्रम के अंत में वन स्टॉप सेंटर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी वाले पेम्फलेट भी वितरित किए गए, जिससे लोग घर जाकर भी इन सेवाओं के बारे में पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकें।

इस जागरूकता कार्यक्रम को सभी ने सराहा और महिलाओं-बच्चों के हित में ऐसे प्रयासों की निरंतरता की आवश्यकता पर जोर दिया गया।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *