रिपोर्ट: हेमसागर साहू, पिथौरा (महासमुंद)
महासमुंद: जिले में बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर ग्रामीणों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर हजारों रुपये ऐंठते थे। इस गिरोह ने अब तक 16 लोगों से कुल 75,000 रुपये की ठगी की है।
ठगों का तरीका – डर का फायदा उठाकर करते थे ठगी
यह गिरोह गांवों में खुद को बिजली विभाग का अधिकारी या कर्मचारी बताकर पहुंचता था। ये लोग ग्रामीणों को यह कहकर डराते थे कि उनका बिजली बिल बकाया है और अगर तुरंत भुगतान नहीं किया गया तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
ग्रामीण, डर के कारण बिना जांच-पड़ताल किए 1,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की राशि उन्हें सौंप देते थे। आरोपियों का दावा होता था कि भुगतान की रसीद बाद में विभाग से मिलेगी, लेकिन पैसे लेकर वे मौके से फरार हो जाते थे।
गांव-गांव में फैल रहा था जाल, तब हुआ शक
यह ठगी का मामला तब उजागर हुआ जब महासमुंद क्षेत्र के ग्राम केशवा, साल्हेभाठा, शेर, मोरधा, कनेकेरा, पचेड़ा और धनसुली में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने लगीं।
ग्रामीणों ने जब इस संबंध में बिजली विभाग से संपर्क किया, तब यह स्पष्ट हुआ कि विभाग ने ऐसा कोई कर्मचारी इन गांवों में नहीं भेजा था।
एफआईआर से लेकर गिरफ्तारी तक का सिलसिला
बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री पीआर वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस ने जब इन आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया, तो तीन संदिग्धों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- लेखन निर्मलकर – फिंगेश्वर
- गणेश भोई – महासमुंद
- सुमन धीवर – महासमुंद
इन तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 318(4) और 319(2) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने और किन-किन जगहों पर इस तरह की ठगी की है।
पुलिस और बिजली विभाग की ग्रामीणों से अपील
पुलिस और बिजली विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर बिल मांगता है, तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी विभागीय कार्यालय या नजदीकी पुलिस थाने को दें।
सावधानी ही सुरक्षा है – किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)