हरदा, 3 अप्रैल 2025 | संवाददाता – गोपाल शुक्ला
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, हरदा में आरसीएच (रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ) पोर्टल के नवीन संस्करण 2.0 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नवीनतम संस्करण की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं उसके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत बनाने की दिशा में जानकारी प्रदान करना था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनीसेफ, भोपाल से आई टीम—सुश्री निशि मैथ्य, डॉ. सुनील द्विवेदी, श्री मनीष शकरगाय और श्री दिनेश चौहान—ने भाग लिया। इन विशेषज्ञों ने नवीन अनमोल मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल के कार्यों, उपयोग के तरीके तथा नई सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। यह पोर्टल लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा उन्नत किया गया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर ट्रैकिंग और निगरानी के लिए एक प्रभावी उपकरण साबित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह ने बताया कि आरसीएच पोर्टल और अनमोल ऐप गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं एवं प्रसूताओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन को डिजिटल रूप से सक्षम बनाते हैं। उन्होंने कहा कि नवीन संस्करण में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, हाई-रिस्क गर्भावस्था की पहचान, प्रसव से जुड़ी जानकारियों की एंट्री तथा नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रक्रिया को और अधिक सुगम और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है।
डॉ. सिंह ने आगे बताया कि अब जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत भुगतान की प्रक्रिया को ई-केवाईसी से जोड़ा गया है। इससे पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ समय पर और बिना किसी बाधा के प्राप्त होगा।
प्रशिक्षण में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
आरसीएच पोर्टल 2.0 के इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को नई तकनीकों से परिचित कराते हुए उन्हें दक्ष बनाया गया है, जिससे जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)