हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा, 3 अप्रैल 2025।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा, श्रीमती तृप्ति शर्मा ने गुरुवार को जिला जेल हरदा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर में संचालित लीगल एड क्लीनिक, पुरुष एवं महिला बैरकों सहित जेल की संपूर्ण व्यवस्थाओं का गंभीरता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश श्रीमती शर्मा ने बंदियों को उपलब्ध पेयजल एवं भोजन की गुणवत्ता, बैरकों में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में हरदा जेल में कुल 268 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें दंडित और विचाराधीन बंदी शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान दो ऐसे विचाराधीन बंदी पाए गए जिन्हें अब तक अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हो सके थे। इस पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि दोनों बंदियों से विधिवत आवेदन लेकर आज ही उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें समय पर न्याय मिल सके।
श्रीमती शर्मा ने जेल में बंद कुछ बंदियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया। उन्होंने बंदियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें सरकारी विधिक सहायता योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जो भी बंदी विधिक सहायता के पात्र होंगे, उन्हें समय पर नि:शुल्क सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लवकेश सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री चंद्रशेखर राठौर तथा जेल अधीक्षक श्री प्रभात कुमार भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंत में श्रीमती शर्मा ने जेल प्रशासन की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए विधिक सहायता के लिए और अधिक प्रयास करने की बात कही।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)