हरदा में स्कूल चला अभियान की शुरुआत, बच्चों को मिला उत्साह और नई किताबों का उपहार

हरदा, 3 अप्रैल 2025 | गोपाल शुक्ला

हरदा जिले के महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शाला प्रवेश उत्सव का जिला स्तरीय भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों के नए शैक्षणिक सत्र के स्वागत के साथ-साथ उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर हरदा के विधायक डॉ. आर.के. दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोद, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री बलवंत पटेल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह ने कहा, “बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और नियमित रूप से स्कूल आएं।”

हरदा विधायक डॉ. दोगने ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, माता-पिता और गुरुजनों के सम्मान का महत्व समझाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं, उपाध्यक्ष श्री गहलोद ने बच्चों से संवाद कर उनके सपनों और पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ाई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती झानिया ने अपने उद्बोधन में बच्चों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी और कहा कि नियमित उपस्थिति ही सफलता की कुंजी है।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और उन्हें नए शिक्षा सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी।

कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन न सिर्फ एक शैक्षणिक पहल थी, बल्कि यह बच्चों को शिक्षा की दिशा में एक नई शुरुआत देने वाला प्रेरणास्पद अवसर भी साबित हुआ।

(बिहान न्यूज़24× खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *