निखिल वखारिया
गरियाबंद के ऐतिहासिक शीतला मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी पारंपरिक जोत-जवारा उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। कृषक पंचायत गरियाबंद द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह धार्मिक आयोजन निम्नलिखित तिथियों पर संपन्न होगा:
- पंचमी पूजा का आयोजन दिनांक 3 अप्रैल 2025, दिन गुरुवार को किया जाएगा। इस दिन श्रद्धालु देवी शीतला की पूजा-अर्चना कर परिवार एवं क्षेत्र की सुख-शांति की कामना करेंगे।
- अष्टमी के दिन हवन पूजन का आयोजन 5 अप्रैल 2025, दिन शनिवार को किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर आहुति देंगे।
- उत्सव का अंतिम चरण, जवारा विसर्जन, 6 अप्रैल 2025, दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे सम्पन्न होगा। विसर्जन शोभायात्रा के साथ पारंपरिक गीत-संगीत और भक्तिमय वातावरण में किया जाएगा।
कृषक पंचायत गरियाबंद ने सभी श्रद्धालुओं, ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इन आयोजनों में सपरिवार शामिल होकर देवी शीतला का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस सांस्कृतिक परंपरा को और भी भव्य बनाएं।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)