महासमुंद पुलिस द्वारा तेन्दुकोना के ग्राम टुरीझर में हुई चोरी का खुलासा

हेम सागर साहू । पिथौरा

महासमुंद। महासमुंद जिले के थाना तेन्दुकोना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुरीझर में हुई चोरी की एक घटना का महासमुंद पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण

ग्राम टुरीझर निवासी सुमेर चक्रधारी ने थाना तेन्दुकोना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13 जनवरी 2025 की रात करीब 9 बजे, जब वे खाना खाकर सो रहे थे, तभी उनके घर में चोरी हो गई। उनके पुराने मकान में स्थित एक ‘भगवान कमरा’ नामक कमरे में कीमती सामान रखा रहता था। इसी कमरे में रखे एक लाल-सफेद रंग के संदूक का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी गए सामान में शामिल थे:

  • 02 नग सोने के कुल 12 पत्ती का मंगलसूत्र (काला मोती जड़ा हुआ) – वजन लगभग 10 ग्राम
  • चांदी का करधन – वजन लगभग 360 ग्राम
  • एक जोड़ी चांदी की ऐंठी (हाथ की चूड़ी) – वजन लगभग 150 ग्राम
  • नकद राशि – 10,000 रुपये

प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना तेन्दुकोना में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए महासमुंद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गहन जांच और पूछताछ के दौरान संदेह की सुई प्रार्थी के पुत्र राधेश्याम चक्रधारी की ओर गई। पुलिस ने जब राधेश्याम चक्रधारी (पुत्र सुमेर सिंह चक्रधारी, उम्र 32 वर्ष, निवासी टुरीझर) से पूछताछ की, तो उसने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।

बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी

आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए आभूषणों और नकदी को बरामद कर लिया गया। बरामद सामान का कुल मूल्य लगभग 1,03,000 रुपये आंका गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

महासमुंद पुलिस की तत्परता से मामला सुलझा

इस पूरी कार्रवाई को महासमुंद पुलिस की टीम ने अत्यंत कुशलता से अंजाम दिया। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते चोरी की गुत्थी सुलझी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की अपील

महासमुंद पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने घरों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी ,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *