जितेंद्र कुमार भलावी,
मंडला। एमपीएसएसएस एवं जेडीएसएसएस मंडला के साफबिन परियोजना के अंतर्गत 30 मार्च 2025 को इंटरनेशनल डे ऑफ जीरो वेस्ट (विश्व जीरो अपशिष्ट दिवस) के अवसर पर जिले के 5 गांवों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
गांवों में रैली, चार्ट और पोस्टर से दिया गया स्वच्छता संदेश
इस अभियान के तहत नेचर क्लब के बच्चों ने चार्ट, पोस्टर, ड्राइंग और रैली के माध्यम से ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन और सही निपटान का संदेश दिया। बच्चों ने रचनात्मक तरीकों से स्वच्छता के महत्व को दर्शाया, जिससे गांववासियों में जागरूकता बढ़ी।

ग्राम अहमदपुर में किसानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
ग्राम अहमदपुर में छोटे किसानों ने हैंडपंप के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान, हैंडपंप क्षेत्र में फैले कचरे को हटाया गया और वहां स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल को सराहा और भविष्य में स्वच्छता को प्राथमिकता देने का वादा किया।
ग्राम धौरानाला के रानटोला में जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान
ग्राम धौरानाला के रानटोला में महिलाओं, युवाओं और पुरुष किसानों ने मिलकर बड़े नरवा नाले में बोरी बंधान का निर्माण किया। यह कार्य श्रमदान के माध्यम से किया गया, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिला। बोरी बंधान से वर्षा जल को संचित कर भूजल स्तर को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
108 ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता, स्वच्छता और जल संरक्षण की ली शपथ
इस विशेष आयोजन में कुल 108 लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें 53 महिलाएं, 32 युवा एवं बच्चे और 13 पुरुष किसान शामिल थे। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता और जल संरक्षण की शपथ ली और अपने गांवों को स्वच्छ एवं हरित बनाने का संकल्प लिया
सफल आयोजन में ग्राम के मुखिया और परियोजना टीम की रही अहम भूमिका
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में परियोजना समन्वयक प्रदुमन धारवैया, स्टाफ सदस्य पंचम कोर्राम, नवल पैखवार, अनुसुइया भवेदिया तथा ग्राम के मुखिया सुखलाल बरमैया, कमलेश मरावी, सुमंत्रा उइके, बसंत नेताम और सेवा उइके ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
गांववासियों में दिखा उत्साह, भविष्य में भी अभियान जारी रखने का संकल्प
इस कार्यक्रम से ग्रामीणों में जागरूकता और उत्साह देखने को मिला। उन्होंने भविष्य में भी स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया। यह पहल गांवों में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण को बनाए रखने में सहायक होगी और भविष्य में एक स्वच्छ और टिकाऊ समाज की नींव रखेगी।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)