ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला
हरदा। ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार शाम को एक निजी होटल में आयोजित की गई, जिसमें समाज के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर गहन चर्चा हुई, साथ ही आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर आयोजित होने वाले श्री हनुमंत शक्ति जागरण अनुष्ठान जाप की तैयारियों को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए। समाज के विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन हेतु दायित्व सौंपे गए।

गुड़ी पड़वा बैठक में हुआ नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सम्मान
बैठक की जानकारी देते हुए समाज के सचिव उदय बेलापुरकर ने बताया कि गुड़ी पड़वा पर आयोजित बैठक में नार्मदीय समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक पाराशर का सम्मान किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी एल.एन. पाराशर, कैलाश चतुर्वेदी, हरिनारायण जोशी और प्रवीण काशिव ने उनका तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
रामनवमी तक घोषित होगी नई कार्यकारिणी
बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण समाज संगठन की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा रामनवमी तक की जाएगी। संगठन के अध्यक्ष रजनीश शर्मा और कार्यकारिणी की सहमति से कोषाध्यक्ष पद के लिए सुभाष पस्टारिया एवं राकेश जोशी को नियुक्त किया गया। उनके सम्मान में नीतू चौबे और प्रीति गुहा ने तिलक कर पुष्पमाला अर्पित की।
संगठन की नियमावली पर दिया गया जोर
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन को कानूनी रूप से और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन की नियमावली के अनुसार कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही समाज में सदस्यता अभियान को शीघ्र शुरू करने पर भी जोर दिया गया, जिससे अधिक से अधिक लोग संगठन से जुड़कर समाजसेवा में योगदान दे सकें।
समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा संगठन
बैठक में उपस्थित गोपाल शुक्ला, राजेश जोशी, नीलेश शुक्ला, प्रीति शिकारी, अमित शर्मा और विपिन दुबे ने समाज संगठन की गतिविधियों की सराहना करते हुए इसे समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन बताया।
विष्णु राजोरिया की माता को श्रद्धांजलि
बैठक के अंत में जिले के विकास पुरुष विष्णु राजोरिया एवं ब्राह्मण आयोग अध्यक्ष विष्णु राजोरिया की माता जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में समाज की एकता, विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए, जिससे समाज का संगठनात्मक ढांचा और अधिक सशक्त हो सके।