ईद-उल-फितर: अमन और भाईचारे का जश्न, नमाज अदा कर मांगी खुशहाली की दुआ

निखिल वखारिया।

गरियाबंद: रमजान के पाक महीने के बाद चांद के दीदार के साथ देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गरियाबंद में भी 31 मार्च को यह खास मौका देखने को मिला, जब सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनकर ईदगाह की ओर रवाना हुए। डाक बंगला स्थित ईदगाह में मौलाना रज्जब अली साहब ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस मौके पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। परंपरा के अनुसार, बच्चों को ईदी भी दी गई, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ ईदगाह में जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों से आए मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दीं और अमन-चैन की दुआ मांगी। मीठी ईद पर कुछ मीठा खाने की परंपरा के चलते बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिली। बीते दो दिनों से मिठाइयों, नए कपड़ों और मेहंदी की दुकानों पर काफी चहल-पहल रही।

गफ्फू मेमन ने दी ईद की मुबारकबाद नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने गरियाबंद के सभी नागरिकों को ईद की दिल से मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा, “ईद का त्योहार सिर्फ मुस्लिम समाज का नहीं, बल्कि यह पूरे समाज के लिए खुशियों और भाईचारे का संदेश लेकर आता है। रमजान के पूरे महीने संयम और इबादत के बाद यह दिन अल्लाह की रहमत और नेमत का दिन है। मैं सभी लोगों की खुशहाली और समृद्धि की दुआ करता हूं।”

ईद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ईद-उल-फितर के मद्देनजर गरियाबंद जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। ईदगाह, भाटा, तिरंगा चौक मस्जिद सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली और शहरभर में पुलिस जवानों को मुस्तैद रखा।

थाना प्रभारी ने कहा, “ईद भाईचारे और सौहार्द्र का त्योहार है, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस सतर्क रही। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी। प्रशासन की पूरी कोशिश रही कि सभी लोग त्योहार को सुरक्षित और खुशहाल माहौल में मना सकें।”

इसके अलावा, शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस गश्त करती रही और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी सुनिश्चित की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

क्यों मनाया जाता है ईद-उल-फितर? ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो रमजान के एक महीने के रोजे (उपवास) के बाद मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान के महीने में ही पहली बार कुरान शरीफ का अवतरण हुआ था। साथ ही, 624 ईस्वी में पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में विजय प्राप्त की थी, जिसके बाद पहली बार ईद मनाई गई थी।

इस दिन मुस्लिम समाज के लोग गरीबों और जरूरतमंदों को फितरा (दान) देते हैं, ताकि वे भी इस खुशी में शामिल हो सकें। ईद का संदेश मोहब्बत, भाईचारे और दया पर आधारित है, जो सभी इंसानों को एक-दूसरे की मदद करने और साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देता है।

(बिहान न्यूज़ 24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका )

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *