छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ की सौगात: पीएम मोदी ने विकास की नई इबारत लिखी

निखिल वखारिया

बिलासपुर-नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। बिलासपुर जिले के मोहभट्टा में किसान सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी का संबोधन: गरीबों के लिए नई उम्मीद

बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ माता महामाया की भूमि है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। इस पावन अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ आकर बेहद प्रसन्न हूं। थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इन योजनाओं में गरीबों के लिए पक्के घर, बच्चों के लिए स्कूल, सड़क, रेलवे, बिजली और गैस की पाइपलाइन जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं। ये योजनाएं छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए लाई गई हैं।”

छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में नई परियोजनाओं की शुरुआत कर, वहां के लोगों को रोजगार और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।

प्रमुख विकास परियोजनाएं:

ऊर्जा क्षेत्र:

  • एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना (1×800 मेगावाट) की आधारशिला रखी गई। परियोजना की लागत ₹9,790 करोड़ से अधिक है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की 15,800 करोड़ रुपये की पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की शुरुआत।
  • 560 करोड़ रुपये की लागत से बनी पावर ग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित।

रेलवे और परिवहन:

  • 111 किलोमीटर लंबी रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन, लागत ₹2,690 करोड़।
  • 108 किलोमीटर लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला।
  • भारतीय रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया गया।
  • एनएच-930 और एनएच-43 के विभिन्न हिस्सों को 2 लेन में अपग्रेड करने की योजना।

गैस और पेट्रोलियम क्षेत्र:

  • भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की सिटी गैस वितरण परियोजनाओं का शिलान्यास।
  • 540 किलोमीटर लंबी विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की आधारशिला।

शिक्षा क्षेत्र:

  • 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों की स्थापना।
  • रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) की शुरुआत।

प्रधानमंत्री आवास योजना:

  • 3 लाख गरीबों को नए घरों की चाबी सौंपी गई।
  • बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में कई आदिवासी परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए।

कांग्रेस पर तीखा हमला बोला

  • अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने यहां के विकास को रोक कर रखा। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय किया। हमने गारंटी दी थी कि गरीबों को घर मिलेगा और आज हमने 3 लाख परिवारों को घर देकर अपनी गारंटी पूरी की है। पिछली सरकारें विकास योजनाओं को केवल फाइलों तक सीमित रखती थीं, लेकिन हमारी सरकार उन्हें जमीनी हकीकत में बदल रही है।”

केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले: छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों पर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “प्रधानमंत्री की ये योजनाएं छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। राज्य के कोयला भंडारों का सही उपयोग करके छत्तीसगढ़ जल्द ही ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *