ऑनलाइन नेटवर्क से देशभर में नशीली टेबलेट सप्लाई करने वाले बिहार के गिरोह का भंडाफोड़

narcotic tablet gang

निखिल वखारिया

गरियाबंद पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जो देशभर में ऑनलाइन माध्यम से नशीली टेबलेट की सप्लाई कर रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस ने 680 नग नशीली टेबलेट जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहा था।

आरोपी YouTube चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से नशीली टेबलेट का प्रचार-प्रसार कर रहे थे।

गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना प्रभारी एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की मदद से लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़

पहली गिरफ्तारी – थाना पाण्डुका

दिनांक 02 मार्च 2025 को थाना पाण्डुका पुलिस ने भुनेश्वर साहू उर्फ राजा (नवागांव, मगरलोड, धमतरी) को 90 नग नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत धारा 22 (ख) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की कार्रवाई एवं बिहार लिंक

विवेचना के दौरान आरोपी भुनेश्वर साहू से पूछताछ में पता चला कि उसे नशीली टेबलेट लक्की कुमार (पटना, बिहार) से प्राप्त होती थी। इसके बाद पुलिस टीम बिहार पहुंची और लक्की कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी लक्की कुमार YouTube और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने मोबाइल नंबर शेयर करता था, जिससे जरूरतमंद ग्राहक उससे संपर्क कर नशीली टेबलेट खरीदते थे। आरोपी ने कुरियर सेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में टेबलेट सप्लाई करने की बात स्वीकार की। लक्की कुमार के खिलाफ धारा 22 (ख), 29 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 20 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दूसरी गिरफ्तारी – थाना राजिम

पूछताछ और साइबर सेल की सहायता से पुलिस को अन्य सप्लायर्स के बारे में जानकारी मिली। यह भी खुलासा हुआ कि रायपुर निवासी निखिल फुले बिहार के लक्की कुमार से टेबलेट मंगवाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई कर रहा था। 27 मार्च 2025 को साइबर सेल और मुखबिर की सूचना पर पीयूष गोस्वामी (खरियार रोड, उड़ीसा) को 240 नग नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह निखिल फुले (राजेंद्र नगर, रायपुर) के लिए काम करता है। इसके बाद पुलिस ने निखिल फुले को भी हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 350 नग नशीली टेबलेट और एक धारदार चाकू बरामद किया गया। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 89/2025 में धारा 22 (ख) NDPS एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

थाना पाण्डुका के आरोपी:
1️⃣ भुनेश्वर साहू उर्फ राजा (19 वर्ष) – निवासी नवागांव, मगरलोड, धमतरी (गिरफ्तारी: 02 मार्च 2025)
2️⃣ लक्की कुमार (24 वर्ष) – निवासी सोडकोठी, फतुहा, पटना, बिहार (गिरफ्तारी: 20 मार्च 2025)

थाना राजिम के आरोपी:
3️⃣ पीयूष गोस्वामी (19 वर्ष) – निवासी वार्ड नंबर 05, डागा चौक, खरियार रोड, उड़ीसा
4️⃣ निखिल फुले (20 वर्ष) – निवासी शिव चौक, राजेंद्र नगर, रायपुर

आरोपियों से 59 स्ट्रीप (590 नग) नशीली टेबलेट (Nitrazepam Tablets IP Nitrosun 10) एवं एक धारदार चाकू भी बरामद कर जप्त किया गया |

पुलिस की अपील :- गरियाबंद पुलिस आम जनता से अपील करती है कि YouTube और सोशल मीडिया पर नशे से जुड़ी किसी भी सामग्री या विज्ञापन के झांसे में न आएं। नशे से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। यदि आपको नशे के कारोबार से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

(बिहान न्यूज़ 24×7- ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *