रिपोर्ट — राहुल कुमार सिह भागलपुर
भागलपुर। भागलपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस अभियान के दूसरे चरण में पुलिस ने 55 गुम या चोरी हुए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। बरामद मोबाइल की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की मुस्तैदी से लौटे मोबाइल

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में विशेष टीम और थाना पुलिस ने मिलकर इन मोबाइलों को बरामद किया। अभियान का उद्देश्य चोरी या गुम हुए मोबाइलों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाना है, ताकि लोग आर्थिक नुकसान से बच सकें।
ऑपरेशन मुस्कान की अब तक की बड़ी उपलब्धियां
भागलपुर पुलिस ने इस अभियान के तहत—
✅ 2023 में 304 मोबाइल बरामद कर लौटाए।
✅ 2024 में 230 मोबाइल गुमशुदा मालिकों तक पहुंचाए।
✅ 2025 के दूसरे चरण में 55 मोबाइल बरामद कर सुपुर्द किए।

जनता से अपील: गुमशुदा मोबाइल की तुरंत दें जानकारी
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने जनता से अपील की कि अगर किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकती है और गुम हुए मोबाइल को खोजने में मदद मिल सकती है।
खोए मोबाइल वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे
बरामद मोबाइल लौटाए जाने के दौरान जिन लोगों को उनके फोन वापस मिले, उन्होंने भागलपुर पुलिस का धन्यवाद किया। इस अभियान की वजह से न केवल लोगों का आर्थिक नुकसान रुका, बल्कि पुलिस के प्रति जनता का भरोसा भी मजबूत हुआ है।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे ताकि हर खोए हुए मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचाया जा सके।
(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)