निखिल वखारिया ।
गरियाबंद जिला जेल के 20 नवसाक्षरों सहित हजारों ने बढ़ाया शिक्षा की ओर कदम
गरियाबंद: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 23 मार्च को आयोजित राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में गरियाबंद विकासखंड के 170 परीक्षा केंद्रों पर नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा का उद्देश्य नवसाक्षरों को पढ़ने, लिखने एवं संख्यात्मक अवधारणा से परिचित कराना था। इस अभियान की खास उपलब्धि यह रही कि जिला जेल गरियाबंद में भी 20 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि शिक्षा की ओर हर वर्ग के लोगों का रुझान बढ़ रहा है।

जिलाधीश दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.आर. मरकाम तथा जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार सारस्वत के निर्देशन में यह महापरीक्षा आयोजित की गई।
170 परीक्षा केंद्रों पर चला साक्षरता अभियान
गरियाबंद विकासखंड में 170 परीक्षा केंद्रों का संचालन किया गया, जिसमें स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा नवसाक्षरों को संध्याकालीन कक्षाओं के माध्यम से साक्षर किया गया। इन कक्षाओं में उन्हें पढ़ना, लिखना एवं गणितीय अवधारणाएं सिखाई गईं।इस अभियान के तहत ग्राम आमदी (म) को आदर्श उल्लास साक्षरता केंद्र के रूप में चयनित किया गया था, जहां नवसाक्षरों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण, परीक्षा केंद्रों पर दिखा उत्साह

विकासखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.आर. मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार सारस्वत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ऋषा ठाकुर, डी.पी.ओ. बुद्ध विलास सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) अमज़द जाफरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव एवं बी.पी.ओ. व्यंकटेश साहू द्वारा किया गया।
इन अधिकारियों ने जिला जेल परीक्षा केंद्र, आमदी (म), मरोदा, पारागांव, घुटकु नवापारा, बारूला, नागाबुडा सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान नवसाक्षरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
अभियान की सफलता में जन सहयोग रहा अहम
जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, संकुल समन्वयकों एवं शिक्षकों के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान ने शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया और समाज के उन वर्गों को भी शिक्षित करने में मदद की, जो अब तक साक्षरता से वंचित थे।
शिक्षा की ओर बढ़ते कदम, उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत
उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के माध्यम से गरियाबंद जिले में शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता साफ झलक रही है। यह पहल भविष्य में साक्षरता दर को बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)
सटीक और ताजा खबरें