छत्तीसगढ़ के 11 अधिकारी बने IAS, जारी हुआ आदेश, देखें नाम..

1 officers from Chhattisgarh promoted to IAS; order issued, check the names

CG IAS Promotion: छत्तीसगढ़ के 11 राज्य अधिकारी आईएएस प्रमोट हुए हैं। डीओपीटी ने नोटिफिकेशन जारी कर यह खुशखबरी दी है। इसी के साथ ही अब प्रमोट हुए अफसरों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है..

राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को आईएएस प्रमोट किया गया है। डीओपीटी ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। डीओपीटी ने साल 2021, 2022 और 2023 की रिक्तियों के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का प्रमोशन किया है। बता दें कि 3 दिसंबर को अफसरों को आईएएस अवार्ड देने डीपीसी हुई थी। आईएएस पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में हीना अनिमेश नेताम, अश्विनी देवांगन, डॉ. रेणुुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय कुमार अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार सार्वा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, तनुजा सलाम व डॉ. संतोष कुमार देवांगन शामिल हैं।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *